लावारिस मिली चोरी की बाइक, रौतारा पुलिस ने खजांची थाना पूर्णिया को किया सुपुर्द,रौतारा थाना पुलिस को गश्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में खड़ी मिली।जांच के क्रम में पुलिस ने वाहन का विवरण खंगाला तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है और इसका रजिस्ट्रेशन शंकर कुमार मिश्र,पिता परमेश्वर मिश्र, निवासी शिव धाम मोहल्ला, थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया के नाम है