मंदार महोत्सव सह बौसी मेला में इस साल भी हर वर्ष की तरह नामचीन कलाकारों के सुरों से महफिल सजेगी। एडीएम अजीत कुमार ने रविवार करीब 3:30 बजे बताया कि इस साल मंदार महोत्सव में साहित्य, गीत संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति की जाएगी। इसमें यासिर देसाई, कविता पौडवाल सहित कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।