हाटा: जीवित्पुत्रिका पर बुझ गए तीन घरों के चिराग, कुशीनगर में पोखरा बनी मौत का कुंड
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन तीन युवकों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। रविवार को कर्महा के 14 वर्षीय हंस और पैकौली के 18 वर्षीय चंदन मां की आंखों के सामने ही डूब गए, जबकि सोमवार सुबह अंकित प्रजापति का शव पोखरे से बरामद हुआ। तीनों मौतों से इलाके में मातम छा गया।