हरिद्वार पिरान कलियर से चलकर अजमेर जाने वाली सालाना छड़ियों के मेले का जत्था पहुंचा जयपुर जयपुर वासियों ने सुभाष चौक थाने पर साफा माला पहनाकर शानदार तरीके से स्वागत किया उसके बाद ढोल नगाड़े व बैंड बाजे से उन्हें दरगाह मौलाना जियाउद्दीन में लेकर जाया गया। 2 दिन तक जयपुर में ही रहेगा छड़ियों के मेले का जत्था 2 दिन बाद अजमेर के लिए होगा रवाना।