रामपुर: रेडिको खेतान हॉल में शिक्षक दिवस मनाया गया, रेडिको खेतान के चार कौशल विकास केंद्र राष्ट्र निर्माण की रख रहे हैं नींव
Rampur, Rampur | Sep 14, 2025 रेडिको खेतान हाल में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस रविवार की दोपहर 2:30 बजे मनाया गया । इस दौरान रेडिको खेतान की चेयरपर्सन अनिता चौहान ने शिक्षकों को सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा यह वे देश के स्तंभ हैं जो छात्रों के भविष्य को आकार देते हैं। रामपुर में चार स्थानों पर रेडिको खेतान के कौशल विकास केंद्र स्वरोजगार का केंद्र बन रहे हैं।