शहर में लगातार पड़ रही ठंड के बाद एक साथ हुई बरसात और झमाझम हुई ओलावृष्टि ने ठंड को और बढ़ा दिया है। रविवार दोपहर 2 बजे खिली धूप के बाद अचानक बादल छाए। एक साथ छाए बादलों के बाद रिमझिम बरसात हुई और फिर झमाझम ओलावृष्टि हो गई। बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर वाहनों का आवागमन थम गया।