पोलायकलां: गुर्जर समाज ने दीपावली के तीसरे दिन किया पूर्वजों का तर्पण, उमरसिंगी गांव में निभाई वर्षों पुरानी धार्मिक परंपरा
पोलाय कलां स्थित ग्राम उमरसिंगी में दीपावली के तीसरे दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे गुर्जर समाज ने अपने पूर्वजों का तर्पण किया। यह वर्षों पुरानी धार्मिक परंपरा श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर गोबर के गोवर्धन बनाए और उनका पूजन किया। इसी दिन गुर्जर समाज के सदस्यों ने गाय को छेड़ा खिलाकर अपने पितरों का विधिवत तर्पण किया।