बिछिया: संसदीय स्थायी समिति ने कान्हा टाइगर रिजर्व की प्रशंसा की, रिजर्व को देश में बताया सर्वश्रेष्ठ
ग्रामीण विकास और पंचायती राज से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति का लगभग 20 सांसदों का दल मंडला जिला स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर आज गुरुवार की शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहुंचा। समिति के सदस्यों ने कान्हा के कोर क्षेत्र में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान दल ने कान्हा के फेमस 'वनराज' (टाइगर) का दीदार किया और जंगल की अद्भुत खूबसूरती से रूबरू हुए। भ्रमण के बाद