बांधवगढ़: सगरा मंदिर में पुजारी जी ने बड़ी भक्ति से की भोलेनाथ की संध्या आरती
उमरिया नगर की खाद्य प्राप्त आगरा मंदिर में आज पुजारी जी के द्वारा की गई बड़े भक्ति भाव से संध्या आरती आरती में नगरवासी शामिल हुई है बता दें कि हर रोज के भांति आज भी बड़े भक्ति भाव के साथ पुजारी जी ने भगवान भोलेनाथ की संध्या आरती उतारी एवं उपस्थित भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का संकीर्तन गया किया वहीं पुजारी जी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया