बिंदकी: चौडगरा में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा गया ज्ञापन
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत चौडगरा कस्बे में सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें रेलवे अंडर पास पुल बनवाए जाने की मांग की गई। एक फैक्ट्री से निकल रहे गंदे पानी पर नाराजगी जाहिर की गई। रेलवे विभाग के अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।