छपारा बस स्टैंड में गुम हुए मोबाइल टैबलेट को तलाश कर युवक किया सुपुर्द. आज दिन शनिवार 10 जनवरी को छपारा बस स्टैंड में दोपहर 1:00 बजे छिंदवाड़ा निवासी युवक मृत्युंजय साहू जो एक कंपनी में काम किया करता है. जिसका एक मोबाइल टैबलेट बस स्टैंड से गुम हो गया जिसे छपारा पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत कर तलाशा गया और युवक के को सुपुर्द किया गया