झांसी: स्टेशन पर महिला ने एस्कलेटर पर छोड़ा जेवर से भरा बैग, GRP और RPF ने खंगाले 35 CCTV कैमरे, युवक कंबल में छिपा बैठा था
झांसी रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर पर चढ़ते समय सैयर गेट निवासी शाहजहां बेगम प्लेटफॉर्म नंबर एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए चढ़ीं। पहली बार एस्कलेटर पर चढ़ने के कारण वह घबरा गईं और हड़बड़ी में लाखों रुपए के जेवर से भरा बैग भूल गई। ट्रेन में बैठने के बाद जब महिला को बैग की याद आई, तो परिजनों ने रेलवे से मदद मांगी। पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले बैग किया बरामद।