उधवा प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत अंतर्गत बालुगांव में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे हायत मेडिकेयर फरक्का की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार शिविर में विभिन्न इलाकों से सैकड़ों मरीज पहुंचे। शिविर में मरीजों की शुगर,ईसीजी,बीपी एवं ब्लड जांच निःशुल्क की गई तथा जरूरतमंदों को मुफ़्त दवाओं का वितरण किया गया।