गोंडा: पुराने मकान की दीवार और छत गिरने के मामले में DM ने हादसे की जांच के लिए टीम का किया गठन, 15 दिन में सौंपेंगे रिपोर्ट
Gonda, Gonda | Sep 15, 2025 सूचना विभाग ने सोमवार दोपहर 2 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते रविवार की दोपहर कोतवाली नगर क्षेत्र के मेवतियान मोहल्ले पुराने नूरी मस्जिद की गली में छत तुड़वाने के दौरान छत का मालवा गिरने से की मौत तीन घायल के मामले में डीएम ने जांच टीम का गठन किया है,जांच टीम के अधिकारी 15 दिन के अंदर सभी पहलुओं की जांच कर एक पक्ष के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।