तारापुर: गोवर्धन पूजा पर भैंस और सूअर की लड़ाई, बेल बिहमा गांव की अनोखी परंपरा
Tarapur, Munger | Oct 21, 2025 तारापुर प्रखंड के बेलबिहमा गांव में भैंस और सूअर की लड़ाई की परंपरा सदियों से निभाई जा रही है. हर साल गोवर्धन पूजा के अवसर पर यदुवंशी समाज के लोग यहां पशु प्रदर्शनी और भैंस सूअर युद्ध का आयोजन करते हैं. पूजा अर्चना और विधिवत अनुष्ठान के बाद यह अद्भुत युद्ध शुरू होता है. मंगलवार की सुबह 9:00 बजे आयोजित इस लड़ाई में भैंस ने बाजी मारी।