दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हमजापुर में देर रात वर्तन व्यापारी की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसमें 10 लाख नगदी जेवर लूटने के बाद हत्या में मृतक की पुत्री राधा गुप्ता ने तहरीर देकर तीन लोग के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें परिवार के अनिल गुप्ता, शिवम गुप्ता,और हिमांशु का नाम दर्ज कार्य है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है।