कुलपहाड़: पनवाड़ी के रूरी से शुरू हुआ स्वदेशी अभियान, स्वामी शम्भू प्रेमानंद बोले- अपनी भाषा, भेष, भोजन अपनाएँ, भारत को भव्य बनाएँ
ज्योतिष पीठ उत्तराखंड के गो परीव्रजक स्वामी शम्भू प्रेमानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने पनवाड़ी ब्लॉक के श्री बालाजी धाम, रुरी से स्वदेशी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए अपनी भाषा, भेषभूषा और भोजन को अपनाना होगा।स्वामी जी ने बताया कि अभियान के तहत गांव-गांव “विवेक जागरण कार्यक्रम” आयोजित होंगे।