फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिर्री निवासी 19 वर्षीय युवती मंजू बैध पिता कैलाश बैध अपने मां के घर सोनाबेड़ा टाटीपारा से 15 दिसम्बर को फरसगांव बाजार जाने के नाम निकली और लापता हो गई। आसपास गांव व रिसरेदारो के घर खोजबीन के बाद भी युवती नहीं मिलने पर परिजन के द्वारा फरसगांव थाने में पहुंचकर गुम होने का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है ।