मध्य प्रदेश में संविधान बचाओ और आरक्षण की मांग को लेकर शिवपुरी जिले से 8 जनवरी से भोपाल तक पदयात्रा युवाओं ने शुरू की है। 11 जनवरी को गुना पहुंची ओबीसी महासभा ने स्वागत किया। 18 जनवरी को भोपाल में संयुक्त मोर्चे के कार्यक्रम में 15 सूत्रीय मांगे सरकार के समक्ष रखी जाएगी। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, जातिगत जनगणना, आबादी के अनुपात में भागीदारी सहित अन्य मांगे है।