ज़मानिया: जमानियां स्टेशन के रेलवे फाटक पर रेल पटरी से उछल रही गिट्टियां, विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में #jansamasya
जमानियां रेलवे स्टेशन के पास गेट संख्या 89 B/T पर चेक रेल बदलने के बाद पिचिंग कार्य नहीं हुआ, जिससे गिट्टियां बिखर रही हैं। दोपहिया, चारपहिया वाहन व राहगीर गिर रहे हैं। तेज ट्रेन से गिट्टियां उछलती हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। रेलवे विभाग की लापरवाही से जान का खतरा बढ़ गया है।