गाजियाबाद में स्वाट टीम और सिहानी गेट पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है और यह जिला बदर अपराधी है।