चिड़ावा: चिड़ावा प्रीमियर लीग 2025 सीजन-1 का रोमांचक समापन, उपखंड प्रशासन की टीम बनी विजेता
शहर चलो अभियान 2025 के तहत उपखंड और नगरपालिका प्रशासन की ओर से डालमिया खेलकूद परिसर में आयोजित दो दिवसीय चिड़ावा प्रीमियर लीग 2025 सीजन-1 का समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन खेले गए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। समापन समारोह में एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, डीएसपी विकास धींधवाल और ईओ रोहित मील ने सफल आयोजन पर आभार जताया।