सिरसागंज नगर के गांधी मंडी स्थित रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक ‘शुक्र बाजार’ में इस बार भारी भीड़ देखने को मिली। कड़ाके की ठंड के बावजूद शुक्रवार सुबह से ही बाजार में खरीदारों की आवाजाही शुरू हो गई, जो शाम तक लगातार बनी रही। बाजार में लगे 150 से अधिक दुकानों पर गर्म कपड़ों के ग्राहकों की इतनी भीड़ रही कि कई स्थानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची।