कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 17 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे आयोजित बैठक में वारासिवनी स्थित वारा रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गर्डर लांचिंग में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सर्विस रोड नहीं बनने से धान परिवहन में भी परेशानी आ रही है।