मां भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में गुमगी ने जीता खिताब, रोमांचक रहा मुकाबला
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के
मां भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में गुमगी ने जीता खिताब, रोमांचक रहा मुकाबला खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थम्बा में आयोजित माँ भवानी चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को डीपीएस ग्राउंड घोड़थम्बा में खेला गया। फाइनल मैच धनवार प्रखंड की सुभान क्लब कुबरी और तिसरी प्रखंड की गुमगी टीम के बीच रोमांच से भरपूर रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुमगी की टीम ने चार विकेट खोकर 12 ओवर में 112 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभान क्लब कुबरी लगातार विकेट पतन का शिकार होती गई। अंतिम गेंद तक संघर्ष करने के बावजूद टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई और मुकाबला गुमगी टीम ने जीत लिया। गुमगी के गेंदबाज बिस्वजीत कुमार की घातक गेंदबाजी ने कुबरी की बल्लेबाजी लाइनअप को दबाव में रखा, जिससे टीम अंतिम गेंद पर भी आ