जिले के नोनेरा एबरा डेम से शीघ्र इटावा क्षेत्र के 165 गांवों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी।इसको लेकर 4 फिल्टर प्लांट स्थापित होंगे। गुरुवार दोपहर 3 बजे इटावा पंचायत समिति के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गोचर की अगुवाई में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रेमचंद गोचर ने कहा कि नोनेरा एबरा डेम से आगामी 20 माह में 4 फिल्टर प्लांट लगाक