खुर्जा: खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के सामने नाले में मिला युवक का शव
खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के खुर्जा जंक्शन देसी शराब के ठेके के सामने एक नाले में मिला एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी शव की पहचान अमर पुत्र राजू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी विमला नगर खुर्जा जंक्शन के रूप में हुई है, मामले में जानकारी रविवार दोपहर लगभग 1:00 बजे दी गई।