आगर: तनोड़िया ग्रिड के पास करंट से घायल युवक की इंदौर में मौत, आगर ज़िला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
आगर जिले के तनोडिया ग्रेड के पास करंट लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 14 अक्टूबर को बिजली पोल पर कार्य करते समय 28 वर्षीय मजदूर शिवलाल निवासी भादवासा करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। उन्हें इलाज के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।