टांडा में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू )के आह्वान पर सोमवार को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा देश में पहले से लागू 44 श्रम कानूनों को खत्म करके 4 नए लेबर कोड लागू करने का विरोध किया। टांडा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा की यह कानून परिवारों के भविष्य की सुरक्षा के हकों को खत्म करता है एवं 4 लेबर कोड को खत्म किया जाए।