डही: डही के ग्राम नलवान्या में 44 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी लगाई, कारण अज्ञात, पुलिस जांच जारी
Dahi, Dhar | Sep 15, 2025 डही के ग्राम नलवान्या में आज सोमवार को 44 साल के जगदीश पिता नाहर ने अपने घर की कुंडी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस आत्मघाती कदम के पीछे कारण पता करने का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर म्रतक व्यक्ति के शव का सोमवार शाम 5 बजे डही के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया