कैलारस: कुटरावली फाटक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, कैलारस अस्पताल से मुरैना रेफर
कैलारस थाना के कुटरावली फाटक के पास अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को एंबुलेंस 108 के जरिए कैलारस अस्पताल लेके आए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने दोनो घायलो को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर किया है। घटना दिनांक 20 अक्टूबर रात्रि करीब 8:00 बजे की है। बाइक सवार सबलगढ़ की ओर जा रहे थे उस हादसा हुआ है।