मेरठ: लिसाड़ी गेट में बच्चों के विवाद पर बवाल, बीच-बचाव कर रहे युवक पर ईंट से हमला, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Meerut, Meerut | Sep 15, 2025 मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मेवगड़ी में सोमवार को बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी बीच मोहल्ले का युवक शहजाद पुत्र अनीस मौके पर पहुंचा और झगड़े को शांत कराने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान आरोप है कि बिलाल पुत्र शाहिद और शाइस्ता पत्नी फरमान ने शहजाद पर सरकारी ईंट से हमला कर दिया।