डुमरांव: गुलाब मस्जिद मदरसा में बच्चों की दस्तारबंदी का कार्यक्रम, विधायक समेत अन्य सदस्य बैठक में शामिल
Dumraon, Buxar | Sep 17, 2025 डुमरांव के गुलाब मस्जिद मदरसा में तालीम हासिल कर रहे 9 हाफ़िज़-ए-कुरआन बच्चों की दस्तारबंदी की पुरनूर महफ़िल गुलशने मदीना कांफ्रेंस के ज़रिए होने जा रही है। इस सिलसिले में बुधवार की सुबह 11 बजे बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने की।