केवटी रनवे: केवटी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार अजमानतीय वारंटी गिरफ्तार
केवटी थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष सदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दरभंगा के न्यायालय द्वारा जारी टी.आर. 553/14 एवं जी.आर. 4045/24 से संबंधित मामले में फरार चल रहे अजमानतीय वारंटी मो. सोऐब पिता मो. अली हसन, निवासी जलवारा, थाना केवटी, जिला दरभंगा को उसके घर से गिरफ्तार किया