गढ़वा: मेदिनीनगर (डालटनगंज): गढ़वा जिले के मेराल-चिनिया सीमा पर स्थित बहेरवा गांव के 17 परिवार भारी संकट में
Garhwa, Garhwa | Oct 21, 2025 गढ़वा जिले के मेराल-चिनिया सीमा पर स्थित दूरस्थ पहाड़ी गांव बहेरवा के 17 परिवार इन दिनों भारी संकट में हैं।जंगली हाथियों के लगातार आतंक से डरकर ये लोग अपना पुश्तैनी गांव छोड़, नीचे मैदान में अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे हैं। दिवाली जैसे त्योहार पर भी ये परिवार कच्चे-पक्के तिरपाल और घास-फूस की छांव में रहकर दिन काट रहे हैं।ऐसे ही मौके पर सोमवार की शाम करीब 6ब