जगाधरी: यमुनानगर - प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के दाम में की गई बढ़ोतरी को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने बताया नाकाफी #bku
यमुनानगर के रादौर में आज शाम पांच बजे पत्रकारों से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गन्ने का भाव मात्र 15 रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को किसान का बेटा बताते हैं, लेकिन किसानों की लागत को देखते हुए गन्ने का उचित मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए ताकि लागत पूरी हो सके। गुर्जर ने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों से किसानों के साथ गन्ने के रेट को लेकर मजाक हो रहा है। सरकार एक तरफ धान की खेती छोड़ने की बात करती है और दूसरी तरफ गन्ने का भाव लागत के अनुरूप नहीं बढ़ाती। गुर्जर ने बताया कि गन्ने के रेट को लेकर जल्द ही संगठन की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी iरणनीति तय की जाएगी। उन्होंने यह भी मांग की कि शुगर मिलों के गन्ना खरीद केंद्रों पर कंप्यूटराइज्ड डिजिटल कांटे लगाए जाएं ताकि गन्ने की सही तौल हो सके।