बंगाणा बाजार में वीरवार दोपहर स्थानीय पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर नकेल कसते हुए विशेष नाका अभियान चलाया। थाना प्रभारी बंगाणा रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में पुलिस ने 100 से अधिक वाहनों के चालान किए हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।