लालबर्रा: लालबर्रा क्षेत्र के गांवों में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, समाधान न होने पर विद्युत विभाग के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
लालबर्रा मुख्यालय से 13 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत जाम के अघोषित बिजली कटौती से बेहद परेशान है। कृषक एवं पूर्व सोसायटी उपाध्यक्ष रंगलाल लिल्हारे ने रविवार को शाम करीब 7 बजे विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत 15, 20 दिवस से दिन-रात लाईट बार बार बंद चालू हो रही है जो पांच -10 मिनट में बंद हो जाती है जिससे रात्रि में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।