धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद: देवउठनी एकादशी पर हीरापुर से निकली 155वीं श्याम ध्वजा पदयात्रा
धनबाद में देवउठनी एकादशी पर 155वीं श्याम ध्वजा पदयात्रा निकाली गई, जिसमें 1500 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पदयात्रा हीरापुर श्याम मंदिर से शुरू होकर झरिया श्याम मंदिर तक गई। श्याम प्रेमियों ने जयकारे और भजनों के साथ आस्था का प्रदर्शन किया।