वीरोदय तीर्थ क्षेत्र में आज शनिवार रात 8 बजे संगीतमय भक्तामर पाठ व महाआरती कि गई जैन समाज के लोगों ने बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों पर झुमते नाचते गाते आनंद उठाया वहीं पुरुष व महिला बच्चों द्वारा नाचते आनंद उठाया महिलाओं द्वारा महाआरती के साथ गरबा खेला गया जिसमें जैन समाज के कई लोक उपस्थित रहे उत्त जानकारी वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष ने दी,