सांगोद. नगर में नगर पालिका के डंपिंग यार्ड क्षेत्र में आवारा स्वानों द्वारा लगातार गोवंश पर किए जा रहे हमलों से आमजन व गोसेवकों में भारी रोष व्याप्त है। इस गंभीर समस्या को लेकर कृष्ण दरबार सेवा संस्थान से जुड़े गोसेवक नगर पालिका सांगोद पहुंचे और अधिशासी अधिकारी मनोज मालव को ज्ञापन सौंपा।