भरथना: गुलाबपुरा में दो पक्षों के बीच खूनी विवाद, महिलाओं की गोपनीयता भंग करने का आरोप, मारपीट का वीडियो भी आया सामने
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबपुरा गाँव में दो पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित राजकुमार ने शुक्रवार देरशाम 5 बजे आरोप लगाया है कि विपक्षी पक्ष ने उनके घर और बाथरूम की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, जिनसे उनकी बहन-बेटियों के नहाने तक के वीडियो बनाए जाते हैं। विरोध करने पर विपक्षियों ने उनके साथ मारपीट की।