डुमरांव: लेबार के पास झाड़ियों में मिले शव की जांच करने पहुंचे एसपी, हुई पहचान, माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मृत्यु
Dumraon, Buxar | Nov 26, 2025 आरा-बक्सर फोरलेन से लगभग 200 मीटर दूर लेबार गांव के पास झाड़ियों में मिले शव के मामले में कई अहम बिंदुओं पर जांच करने एसपी शुभम आर्य स्वयं मंगलवार की रात्रि पहुंचे। इधर पुलिस ने बुधवार को शव की पहचान भी कर ली है। शव की पहचान स्थानीय थानाक्षेत्र के ही बड़का ढकाईच गांव निवासी स्व. रितेश दुबे के 20 वर्षीय पुत्र नारायणजी दुबे के रूप में हुई है।