शाहनगर: तिंदुनी के पास कुत्ते के कारण बाइक फिसली, सड़क हादसे में 4 घायल
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पन्ना-कटनी मार्ग पर तिंदुनी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, संतलाल पिता सुखलाल आदिवासी (30 वर्ष), पुन्नूलाल पिता गोरेलाल आदिवासी (30 वर्ष), रामकुमार पिता तेजा सिंह आदिवासी (40 वर्ष), निवासी टीकुल पौड़ी तथा अवनीश सिंह पिता बीरू आदिवासी (8 वर्ष), निवासी उमरिया बाइक से शाहनगर की ओर आ रहे