बल्दवाड़ा: बलद्वाडा में विधायक दलीप ठाकुर ने कहा, प्रभावितों को राहत देने में हो रही बंदरबांट
Baldwara, Mandi | Sep 15, 2025 सरकाघाट में बरसात से तबाह परिवारों को राहत वितरण में बंदरबांट का आरोप सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर लगाया। सोमवार दोपहर बाद करीब 4 बजे विधायक दलीप ठाकुर ने कहा कि सरकार निष्पक्ष सर्वे कर सभी पीड़ितों को सहायता दे क्योंकि सरकाघाट में प्रभावितों को उचित मदद नहीं मिल रही है।