कर्वी: भतीजे के साथ बच्चे को लेकर भागी चाची, ससुरालियों ने पति को पीटा, मामला दर्ज, पुलिस ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
चित्रकूट मानिकपुर के बाल्मीकि नगर पूर्वी में पीड़ित पति के भाई ने मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया कि ,पीड़ित मनोज पुत्र अयोध्या कपाड़िया का विवाह 6 वर्ष पूर्व कस्बे के पटेल नगर में हुआ था, उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया,कुछ माह बाद उसकी भाभी का संबंध मोहल्ले के भतीजे से हुआ, और वह उसके साथ बच्चे को लेकर भाग गई ,ससुरालियों ने उसे ही पीटा जिसकी FIR दर्ज हुई।