मंडी: राजमाता बूढ़ी भैरवा जाग, मंडी के पंडोह में देव परंपराओं के साथ विधिवत समापन, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
Mandi, Mandi | Oct 22, 2025 देवभूमि हिमाचल अपनी देव संस्कृति के लिए संपूर्ण विश्व भर में प्रसिद्ध है। ऐसी ही एक देव संस्कृति का उदाहरण मंडी सदर के अंतर्गत दीपावली के पावन अवसर पर पंडोह में मनाई जाने वाली राजमाता बूढ़ी भैरवा की जाग है। इस जाग का आयोजन बीती देर रात से शुरू होकर सुबह तक किया गया। अप्पर पंडोह में आयोजित जाग को बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया