रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी में मेड़तवाल समाज ने निकाली 1100 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
रामगंजमंडी में मेडतवाल समाज की ओर से परंपरा अनुसार भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। समाज की महिलाओं ने 1100 मीटर लंबी चुनरी अपने सिर पर लेकर मां फलोदी माताजी महाराज को अर्पित करने के लिए यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान पूरा शहर देवी भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। चुनरी यात्रा का शुभारंभ रविवार दोपहर करीब 3 बजे गोरधननाथ मंदिर से हुआ।