इटवा क्षेत्र के साइबर ठगी के दर्जन भर लोगों के लगभग 4.5 लाख रुपये पीड़ितों को वापस मिले।क्षेत्रीय व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से रुपया वापसी संभव हुआ।सीओ पुलिस इटवा पवीन प्रकाश ने सोमवार को जानकरी देते हुए लोगों को फ्राड से बचने के टिप्स बताये और साइबर की घटना होने पर तुरन्त साइबर सेल की मदद लें।