कोल्हेनझरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप व ट्रैक्टर से 67 क्विंटल अवैध धान जप्त, चौकी कोल्हेनझरिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर पिकअप और ट्रैक्टर CG 13-AR-3071 से कुल 67 क्विंटल अवैध धान जप्त किया। पिकअप चालक शीत कुमार यादव और ट्रैक्टर चालक संदीप बड़ा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने धान और दोनों वाहनों को जिला प्रशासन को सौंप दिया।